एआर रहमान ने कहा कि AI का इस्तेमाल नियमों के दायरे में ही होना चाहिए।
Photo Credit: wikipedia
AR Rehman ने पोडकास्ट में खासतौर पर जोर देकर कहा कि AI का इस्तेमाल सीमाओं में रहकर होना चाहिए।
मशहूर संगीतकार एआर रहमान अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एआर रहमान ने AI के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी बात कही है। हाल ही में वे Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath के साथ People by WTF पोडकास्ट में बोलते हुए नजर आए। इस पोडकास्ट में उन्होंने जोर देकर एक बात कही। एआर रहमान ने OpenAI के सीईओ Sam Altman और Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास का नाम लेकर कहा कि AI के इस्तेमाल के लिए कुछ नियम होने चाहिएं। ऐसा न हो कि AI लोगों का रोजगार छीन ले। यह लोगों की जिंदगी में सहायक होना चाहिए जिससे वे आगे प्रगति कर सकें।
AR Rehman ने खासतौर पर जोर देकर कहा कि AI से कहीं ऐसा न हो कि लोगों कि नौकरियां छिन जाएं। उन्होंने बताया कि उन्होंने आल्टमैन और श्रीनिवास के साथ काफी समय इसी चर्चा (via) में बिताया है। और उनकी यही चिंता रही है कि AI का सही इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि वे तकनीकी में बदलाव के बिल्कुल भी विरोध में नहीं हैं। लेकिन AI को एक ऐसी दिशा दी जानी चाहिए जिससे लोग अपने जीवन में सशक्तिकरण पा सकें न कि तकनीकी उनकी जगह ही ले ले।
एआर रहमान ने जोर देकर कहा कि AI इंडस्ट्री को ऐसे समाधानों को प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे समाज में गरीबी कम हो, गलत जानकारी के फैलाव पर लगाम लगे, और क्रिएटिव टूल्स की किल्लत न हो। ये समस्याएं पुरानी पीढ़ियों से चली आ रही हैं जिनसे युवा पीढ़ी भी जूझ रही है। रहमान का मानना है कि AI में युवाओं और उभरते क्रिएटर्स के लिए नए अवसर पैदा करने की क्षमता है। ऐसे बहुत सारे युवा हैं जिनके पास आइडिया तो है, लेकिन उन्हें अमल में लाने के लिए संसाधन नहीं हैं।
AI की रेगुलेशन पर एआर रहमान ने खास फोकस किया और कहा कि एआई का विकास अनियंत्रित रूप में नहीं होना चाहिए। उन्होंने बेलगाम AI की तुलना बंदूक से की है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी बंदूक जैसा है जिसके कोई नियम नहीं हैं। इसलिए ऐसा AI मंशा-जनक नुकसान नहीं पहुंचाएगा लेकिन बेलगाम होकर नुकसान जरूर कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसे मनुष्य द्वारा बांधी गई सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए जिससे कि अर्थव्यवस्था न डगमगाए और बड़े पैमाने पर नौकरियां न जाएं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
Nothing Phone (3a) Lite 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट