Oppo Reno 7 सीरीज़ स्मार्टफोन के कथित स्पेसिफिकेशन कीमत के साथ लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लेटेस्ट रेनो रेंज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन शामिल होंगे।
कंपनी Oppo Reno 6 5G सीरीज़ के तहत तीन फोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Oppo Reno 6 5G, Oppo Reno 6 Pro 5G और Oppo Reno 6 Pro+ 5G स्मार्टफोन शामिल है। लेकिन भारत में फिलहाल Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G से ही पर्दा उठाया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oppo Reno 6 Pro 5G की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है, जो कि कर्व्ड डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित है।
Realme X9 Pro की कीमत चीन में CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) से शुरू हो सकती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम हो सकता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,300 रुपये) हो सकती है।
Oppo Reno 6 Pro फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि Oppo Reno 6 Pro+ वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
Oppo Reno 5Z 5G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत SGD 529 (लगभग 29,300 रुपये) है। Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में भी ओप्पो रेनो 5ज़ेड जैसे स्पेसिफिकेशन मौजूद है, जो कि भारत में 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था।
Oppo Reno 5 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट जैसे ही होने चाहिए। चीन में डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया था।
हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में Oppo Reno 5 Pro 5G किस प्रोसेसर से लैस होगा, लेकिन इसके चीनी वेरिएंट की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलता है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब Oppo ने प्रमुख इवेंट को देखते हुए स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पिछले महीने कंपनी ने IPL 2020 की शुरुआत के अवसर को देखते हुए “MS Dhoni” की ब्रांडिंग वाला Oppo Reno 4 Pro Galactic Blue Edition फोन को लॉन्च किया था।
Oppo Reno 4 Pro फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए सिंगल होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसमें 65 वॉट SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
नए Oppo Reno 4 Pro Artist Limited Edition के बैक पैनल पर दिए गए डिज़ाइन को लोकप्रिय आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया है, जो मार्वल कॉमिक्स और डीसी कॉमिक्स के कवर आर्ट के लिए जानें जाते हैं।
Oppo Reno 4 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 34,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के दो कलर वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं- स्टारी नाइट और सिल्की व्हाइट।