Oppo Reno 5 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला इशारा

ओप्पो के इंडिया R&D के प्रमुख ने ट्वीट करते हुए भारतीयों से सवाल किया था कि क्या वह एक ऐसा शानदार स्मार्टफोन चाहते हैं, जो बेहतरनी वीडियो शूट कर सके। यह इशारा ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी के भारतीय लॉन्च का था।

Oppo Reno 5 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला इशारा

फोन में मौजूद है क्वाड रियर कैमरा सेटअप

ख़ास बातें
  • Oppo Reno 5 Pro 5G का कथित रूप से मॉडल नंबर CPH2201 है
  • ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस है
  • इस फोन की बैटरी 4,350 एमएएच की है
विज्ञापन
Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। ओप्पो रेनो 5 प्रो से असोसिएटिड मॉडल नंबर के स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है। इस महीने की शुरुआत में यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद ही Oppo ने टीज़ करते हुए इसके भारत लॉन्च की जानकारी दी। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी किस प्रोसेसर से लैस होगा, लेकिन इसके चीनी वेरिएंट की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलता है। यह स्मार्टफोन सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ मॉडल नंबर CPH2201 स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। टिप्सटर के अनुसार, इसी मॉडल नंबर के साथ यह स्मार्टफोन सिंगापुर की IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां इसका नाम ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी दिया गया था। इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था और इसी दिन इसके भारत लॉन्च को टीज़ किया गया था।  

ओप्पो के इंडिया R&D के प्रमुख ने ट्वीट करते हुए भारतीयों से सवाल किया था कि क्या वह एक ऐसा शानदार स्मार्टफोन चाहते हैं, जो बेहतरनी वीडियो शूट कर सके। यह इशारा ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी के भारतीय लॉन्च का था।
 

Oppo Reno 5 Pro 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 92.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 420पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ARM G77 MC9 जीपीयू और 12 जीबी रैम मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाने का विकल्प मौजूद नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

इस फोन की बैटरी 4,350 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी का डायमेंशन 159.7x73.2x7.6mm हैं और वजन 173 ग्राम है।

Samsung Galaxy S21 सीरीज़ भारत में जनवरी के आखिरी हफ्ते तक लॉन्च हो सकती है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Slim and light
  • 65W fast charging
  • Vivid AMOLED display
  • Competent cameras
  • कमियां
  • No stereo speakers
  • Recorded video needs improvement
डिस्प्ले6.55 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 1000+
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4350 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  2. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  3. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  4. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  5. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  6. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  8. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  9. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  10. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »