Oppo Reno 6 सीरीज़ की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है, यह फोन 3C और MIIT सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर हाल ही में स्पॉट किया गया था। माना जा रहा है कि इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 Pro+। टिप्सटर के अनुसार, ओप्पो रेना 76 प्रो और ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस फोन के स्पेसिफिकेशन अब TENAA वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। ओप्पो रेनो 6 प्रो फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
जानें-मानें टिप्सटर Digital Chat Station ने
Oppo Reno 6 Pro और
Oppo Reno 6 Pro+ स्मार्टफोन की TENAA
लिस्टिंग चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर साझा की है। लिस्टिंग में ओप्पो रेनो 6 प्रो फोन मॉडल नंबर PEPM00 के साथ लिस्ट है और ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस फोन मॉडल नंबर PENM00 के साथ लिस्ट है। ओप्पो रेनो 6 प्रो फोन 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 160x73.1x7.6mm हो सकता है। TENAA वेबसाइट पर फोन 2,200 एमएएच की डुअल-सेल बैटरी के साथ लिस्ट है।
ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस फोन एंड्रॉयड 11 और 6.55 इंच के डिस्प्ले के साथ लिस्ट है। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाए सकता है। इस फोन में भी 2,200 एमएएच की डुअल-सेल बैटरी दी जा सकती है। प्लस वेरिएंट का डायमेंशन 160.8x72.5x7.99mm हो सकता है।
2,200 एमएएच की डुअल-सेल बैटरी का मतलब इन स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4,500 एमएएच की कुल बैटरी क्षमता प्राप्त होगी। टिप्सटर ने यह भी कहा है कि इस फोन में फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 90हर्टज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगा। इन दोनों ही फोन में होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा, यह कटआउट डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित होगा। इस फोन में घुमावदार किनारे दिए जा सकते हैं। ओप्पो रेनो 6 प्रो और ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
फिलहाल, Oppo ने ओप्पे रेनो 6 सीरीज़ को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।