Oppo ने चीन में Reno 15 और Reno 15 Pro लॉन्च कर दिए हैं। नई सीरीज में Dimensity 8450 प्रोसेसर, 200MP ट्रिपल कैमरा, बड़ी बैटरी और 1TB स्टोरेज जैसे अपग्रेड दिए गए हैं।
Photo Credit: Oppo
Oppo ने आखिरकार Reno 15 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है, जहां Reno 15 और Reno 15 Pro दोनों मॉडल कई स्टोरेज कॉन्फिगरेशन, बड़ी बैटरी और नए MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट के साथ आए हैं। कंपनी इन फोन्स को मिड-हाई प्रीमियम सेगमेंट में रखती है और डिजाइन, कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ को इस सीरीज की प्रमुख पहचान मान रही है। चीन में इनकी सेल 21 नवंबर से शुरू होगी और दोनों मॉडल अलग-अलग कलर टोन में उपलब्ध होंगे। चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Oppo Reno 15 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है, जबकि Reno 15 का बेस मॉडल CNY 2,999 (करीब 37,000 रुपये) से शुरू होता है। Reno 15 Pro के हाई-एंड वेरिएंट में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत CNY 4,799 (लगभग 60,000 रुपये) है, जबकि इसी कन्फिगरेशन में Reno 15 का टॉप वेरिएंट CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) में उपलब्ध है।
Oppo Reno 15 Pro को Honey Gold, Starlight Bow और Canele Brown कलर ऑप्शन, जबकि Reno 15 को Starlight Bow, Aurora Blue, Canele Brown और Starlight Bow Song Yuqi (सभी नाम चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जैसा कि हमने ऊपर बताया, इनकी सेल चीन में 21 नवंबर से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Oppo Reno 15 Pro में 6.78-इंच का Full-HD+ Flexible AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स शामिल हैं। दूसरी ओर, स्टैंडर्ड Oppo Reno 15 में 6.32-इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें समान ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट सपोर्ट तो है। Reno 15 Pro स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में थोड़ा बड़ा और 205 ग्राम वजनी है, जबकि Reno 15 का वजन लगभग 188 ग्राम है।
दोनों फोन्स में नया MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट लगाया गया है, जिसकी टॉप क्लॉक स्पीड 3.25GHz तक जाती है। ग्राफिक्स के लिए ARM G720 MC7 GPU मिलता है। Reno 15 Series में LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप शामिल है।
दोनों मॉडलों में एक जैसा ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 200MP का f/1.8 अपर्चर वाला मेन सेंसर मौजूद है। इसके साथ 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जिसमें 120x डिजिटल जूम सपोर्ट है। फ्रंट में 50MP f/2.0 सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें ऑटोफोकस फीचर भी मौजूद है।
जहां Reno 15 Pro 6,500mAh बैटरी के साथ आता है, वहीं Reno 15 में 6,200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन 50W वायरलेस चार्जिंग सिर्फ Pro मॉडल में उपलब्ध है। सीरीज के दोनों मॉडल्स में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo और A-GNSS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। दोनों मॉडल्स में ऑडियो-वीडियो सेंसर सेटअप और रिच मल्टी-बैंड कनेक्टिविटी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
UBON ने लॉन्च किया 20W पार्टी स्पीकर, जो फुल चार्ज में चलेगा 20 घंटे! कीमत Rs 1,499
भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का दबदबा बरकरार, Oppo को मिला दूसरा रैंक