Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। ओप्पो रेनो 5 सीरीज़ में Oppo Reno 5 5G, Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Reno 5 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं, जो कि पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुके हैं। वहीं, ओप्पो रेनो 5 4जी वेरिएंट को कुछ दिन पहले वियतनाम में लॉन्च किया गया था। जबकि भारत में फिलहाल, ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी के लॉन्च की पुष्टि की गई है। लेकिन, संभावना है कि कंपनी सीरीज़ के बाकि मॉडल्स को भी देश में आने वाली समय में लॉन्च कर सकती है।
Oppo Reno 5 Pro 5G launch in India, expected price
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन को भारत में 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने
Oppo Reno 5 Pro 5G फोन लॉन्च के लिए इवेंट का आयोजन किया है, हालांकि फिलहाल फोन की कीमत और सेल तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन को दिसंबर महीने में चीन में
लॉन्च कया जा चुका है, जो कि दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 38,200 रुपये) है और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 42,700 रुपये) है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है, वो हैं ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टार्री नाइट।
Oppo Reno 5 Pro 5G specifications (expected)
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट जैसे ही होने चाहिए। चीन में डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 92.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 420पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ARM G77 MC9 जीपीयू और 12 जीबी रैम मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी फोन में भी यही कैमरा सेटअप मौजूद है, जो ओप्पो रेनो 5 5जी फोन में दिया गया है। इस फोन में भी 256 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाने का विकल्प मौजूद नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
इस फोन की बैटरी 4,350 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी का डायमेंशन 159.7x73.2x7.6mm हैं और वजन 173 ग्राम है।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि ओप्पो रेनो 5 सीरीज़ के अन्य फोन को भारतीय मार्केट में कब लेकर आया जाएगा।