Oppo F17 Pro Diwali Edition को भारत में 19 अक्टूबर सोमावर को लॉन्च किया जाएगा। यह नया लिमिटेड एडिशन ओप्पो फोन एक्सक्यूसिवली भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आया जा रहा है, जिसका ऐलान चीनी टेक कंपनी ने बुधवार को किया। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो एफ17 प्रो दिवाली एडिशन स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुए रेगलुर Oppo F17 Pro की तरह ही है। हालाकि, इस नए फोन में आपको कलर्स और फोन की फिनिशिंग में प्रमुख बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि भारतीय फेस्टिव सीज़न से मेल खाते होंगे।
आपको बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है जब
Oppo ने प्रमुख इवेंट को देखते हुए स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पिछले महीने कंपनी ने IPL 2020 की शुरुआत के अवसर को देखते हुए “MS Dhoni” की ब्रांडिंग वाला Oppo Reno 4 Pro Galactic Blue Edition फोन को
लॉन्च किया था।
Oppo F17 Pro price in India
रेगुलर
Oppo F17 Pro को भारत में 22,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, जो कि इसके एकमात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। इसके साथ कंपनी ने
Oppo F17 फोन को भी लॉन्च किया था। यह फोन मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
Oppo ने फिलहाल Oppo F17 Pro Diwali Edition फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है।
Oppo F17 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ17 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह पैनल 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और होल-पंच कटआउट से लैस है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट और 8 जीबी रैम शामिल है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 लेंस के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, एफ2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Oppo F17 Pro में डुअल कैमरा सेटअप मिलत है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। दोनों सेंसर एफ/2.4 लेंस के साथ आते हैं।
ओप्पो एफ17 प्रो में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जो एक समर्पित स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
ओप्पो ने F17 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी है, जिसमें 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। फोन की डाइमेंशन 160.1x73.8x7.48 एमएम और वज़न 164 ग्राम है।