Oppo Reno 6Z 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि अप्रैल महीने में लॉन्च हुए OPPO Reno 5Z का अपग्रेड वर्ज़न हैं। बता दें, कंपनी Oppo Reno 6 5G सीरीज़ के तहत तीन फोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Oppo Reno 6 5G, Oppo Reno 6 Pro 5G और Oppo Reno 6 Pro+ 5G स्मार्टफोन शामिल है। लेकिन भारत में फिलहाल Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G से ही पर्दा उठाया गया है। बात यदि ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन के स्पेसिफिकेशन की करें, तो यह फोन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है।
Oppo Reno 6Z 5G price and availability
Oppo Reno 6Z 5G की
कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। लेकिन यह फोन वियतनामी वेबसाइट पर VND 9,490,000 (लगभग 30,735 रुपये) की कीमत में लिस्ट है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है ऑरोरा और स्टैलर ब्लैक।
Oppo Reno 6Z 5G specifications
ओप्पो रेनो 6ज़ेड 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 800 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा, फोन फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 5 जीबी एक्सटेंडिड रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें, तो यह 128 जीबी स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 4,310 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ VOOC 4.0 30W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।