यह कोई पहली बार नहीं है जब Oppo ने प्रमुख इवेंट को देखते हुए स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पिछले महीने कंपनी ने IPL 2020 की शुरुआत के अवसर को देखते हुए “MS Dhoni” की ब्रांडिंग वाला Oppo Reno 4 Pro Galactic Blue Edition फोन को लॉन्च किया था।
Oppo A73 5G स्मार्टफोन को देखकर लग रहा है कि यह Oppo A73 का 5जी वेरिएंट होगा, जिसे पिछले हफ्ते ही Oppo F17 के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया था।
Oppo F17 के ऑनलाइन शॉपर्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट के ज़रिए फोन को नौ महीनों तक के नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं।
Oppo F17 Pro भारत में 7 सितंबर से बिक्री के लिए पेश होगा, जिसके प्री-ऑर्डर आज से खुल गए हैं। Oppo F17 की बिक्री की तारीख पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
ओप्पो ने Oppo F17 सीरीज़ की कीमत को लेकर कोई ऐलान फिलहाल नहीं किया है, लेकिन संकेत मिले हैं कि Oppo F17 Pro की कीमत 25,000 रुपये के अंदर होगी। वहीं, Oppo F17 स्मार्टफोन की कीमत इससे भी कम होगी।
Oppo F17 Pro में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और इसके साथ एक डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा।
Oppo F17 सीरीज़ को लेकर दावा है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। फोन के प्रमोशनल वीडियो साझा करने के साथ Oppo ने ओप्पो एफ17 सीरीज़ को साल 2020 के सबसे स्लीक फोन होने का दावा किया है।