Oppo F17 Pro और Oppo F17 भारत में 2 सितंबर को लॉन्च होंगे। इसका खुलासा Oppo ने किया है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने भारत में ओप्पो एफ17 सीरीज़ को लाने का टीज़र ज़ारी किया था। दावा किया जा रहा है कि ओप्पो एफ17 प्रो साल 2020 का सबसे स्लीक फोन होगा। इसकी मोटाई 7.48 मिलीमीटर होगी। स्ममार्टफोन में कुल 6 कैमरे होने की भी जानकारी दी गई है। दूसरी तरफ, ओप्पो एफ17 कुछ हद तक ओप्पो एफ17 प्रो का ही कमज़ोर वेरिएंट होगा, थोड़े अलग स्पेसिफिकेशन के साथ।
Oppo F17 सीरीज़ से ऑनलाइन इवेंट में पर्दा उठाया जाएगा। इस वर्चुअल इवेंट को कंपनी के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज पर स्ट्रीम किया जाएगा। आधिकारिक इनवाइट के मुताबिक, इवेंट को 2 सितंबर को शाम 7 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी ने
ट्विटर के ज़रिए इवेंट का आधिकारिक ऐलान किया।
Oppo F17 Pro, Oppo F17 price in India (expected)
ओप्पो एफ17 प्रो और ओप्पो एफ17 की कीमतों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। हालांकि, कंपनी ने यह इशारा ज़रूर दिया है कि
Oppo F17 Pro की कीमत
25,000 रुपये से कम होगी। दूसरी तरफ, ओप्पो Oppo F17 का दाम ओप्पो एफ17 प्रो से कम होना तय है।
Oppo F17 Specifications (expected)
ओप्पो एफ17 को कथित तौर पर डायनमिक ऑरेंज, नेवी ब्लू और क्लासिक सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जाएगा।
जानकारी मिली है कि ओप्पो एफ17 में 6.44 इंच का एस-एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। इसका वज़न 163 ग्राम है और डाइमेंशन 159.8x72.8x7.45 मिलीमीटर। बैटरी 4,000 एमएएच की होगी और यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगी।
फोटो और वीडियो के लिए Oppo F17 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स होंगे। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
Oppo F17 Pro Specifications (expected)
लीक से खुलासा होता है कि ओप्पो एफ17 प्रो हैंडसेट मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट रंग में आएगा। यह 8 जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। ओप्पो एफ17 प्रो में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। लेकिन यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स होंगे। फोन में एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और साथ में एक डेप्थ सेंसर भी।
बताया गया है कि Oppo F17 Pro में मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर होगा। यह 6.43 इंच के एस-एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। यह फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसमें कैपसूल के आकार वाला होल-ंपंच डिस्प्ले होगा। वज़न 164 ग्राम और डाइमेंशन 160.14x 73.7x7.48 मिलीमीटर होने का दावा है। बैटरी 4,000 एमएएच की होगी जो 30 वॉट VOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।