Oppo F17 और Oppo F17 Pro को भारत में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया गया है। नए फोन ओप्पो की 30 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं और इनमें तीन अलग-अलग रंग विकल्प मिलते हैं। ओप्पो एफ17 प्रो डुअल सेल्फी कैमरा लेकर आता है, जबकि ओप्पो एफ17 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में सिंगल कैमरा सेंसर है। Oppo F17 Pro सुपर एमोलेड डिस्प्ले से भी लैस आता है। Oppo F17 सीरीज़ के फोन मेटल फिनिश डिज़ाइन में आते हैं, जो ब्रांड के अनुसार युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए है।
Oppo F17 Pro, Oppo F17 price in India, availability details
Oppo F17 Pro की भारत में कीमत 22,990 रुपये है और यह एकमात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर,
ओप्पो एफ17 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, हम इतना जानते हैं कि फोन 4 जीबी + 64 जीबी, 4 जीबी + 128 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसे नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज शेड्स मिलते हैं।
Oppo F17 Pro भारत में 7 सितंबर से बिक्री के लिए पेश होगा, जिसके प्री-ऑर्डर आज से खुल गए हैं। Oppo F17 की बिक्री की तारीख पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Oppo F17 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ17 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह पैनल 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और होल-पंच कटआउट से लैस है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट और 8 जीबी रैम शामिल है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 लेंस के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, एफ2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Oppo F17 Pro में डुअल कैमरा सेटअप मिलत है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। दोनों सेंसर एफ/2.4 लेंस के साथ आते हैं।
ओप्पो एफ17 प्रो में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जो एक समर्पित स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
ओप्पो ने F17 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी है, जिसमें 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। फोन की डाइमेंशन 160.1x73.8x7.48 एमएम और वज़न 164 ग्राम है।
Oppo F17 specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ17 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर काम करता है और इसमें अधिकतम 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Oppo ने फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है।
ओप्पो एफ17 में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प हैं। दोनों ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन 4,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है।