Android 16 जल्द होगा पेश, मिलेंगे स्प्लिट स्क्रीन मोड जैसे फीचर्स
Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल डेवलपर प्रीव्यू स्टेज में है। एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेटिंग सिस्टम के नए डेवलपर प्रीव्यू में OnePlus के Open Canvas पर बेस्ड एक मल्टीटास्किंग सिस्टम शामिल है। यह बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज और फोल्डेबल के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा। एंड्रॉइड 16 यूजर्स को टैबलेट पर एक साथ तीन ऐप ओपन करने सुविधा प्रदान कर सकता है।