OnePlus Ace 6 की चीन में Oppo के ऑनलाइन स्टोर पर हाल ही में लिस्टिंग हुई थी। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर्स भी शुरू हो गए हैं
इसके साथ OnePlus 15 को भी पेश किया जाएगा
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का OnePlus Ace 6 जल्द लॉन्च किया जाएगा। अगले सप्ताह इस स्मार्टफोन को OnePlus 15 के साथ चीन में पेश किया जाएगा। OnePlus Ace 6 के इंटरनेशनल वेरिएंट को OnePlus 15R के तौर पर लाया जा सकता है।
OnePlus Ace 6 की चीन में Oppo के ऑनलाइन स्टोर पर हाल ही में लिस्टिंग हुई थी। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर्स भी शुरू हो गए हैं। OnePlus ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite नए 'विंड चिप गेमिंग कोर' के साथ होगा। OnePlus Ace 6 में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलेगा। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए Glacier Cooling System मिलेगा। OnePlus Ace 6 में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की 7,800 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। OnePlus Ace 6 का BOE OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 165 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में इस स्मार्टफोन को OnePlus 15R के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ OnePlus 15 को भी पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जाएगा। OnePlus 15 की 7,300mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी।
हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर OnePlus के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - PLQ110 के साथ लिस्टिंग हुई है। यह OnePlus Ace 6 हो सकता है। चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C पर OnePlus Ace 6 की मॉडल नंबर - PLQ110 के साथ लिस्टिंग हुई थी। यह स्मार्टफोन 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 3,050 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,440 प्वाइंट का स्कोर मिला है। इसमें आठ-कोर CPU 3.53 GHz की बेस फ्रीक्वेंसी और 4.32 GHz की पीक फ्रीक्वेंसी है। ये CPU स्पीड Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ जुड़ी है। OnePlus Ace 6 को व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन का भार लगभग 213 ग्राम का होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
RedMagic ने दूसरे ब्रांड्स की उड़ा दी खिल्ली, शेयर किया वीडियो, देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी!
YouTube में आया नया फीचर! बचाएगा आपका कीमती समय, जानें कैसे
Starlink सैटेलाइट इंटनेट सर्विस का इंडिया लॉन्च बेहद नजदीक! टेस्टिंग शुरू, इन शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन