OnePlus 15 की 7,300 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50 W वायरलेस चार्जिंग और 10 W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जाएगा। इस सप्ताह की शुरुआत में OnePlus 15 को चीन में पेश किया गया था।
OnePlus ने बुधवार को बताया कि इस स्मार्टफोन को 13 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने देश में लॉन्च होने वाले इसके वेरिएंट के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर एक माइक्रोसाइट से OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की जानकारी मिली है। यह Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट OnePlus के DetailMax इंजन के साथ होगी।
चीन में लॉन्च किए गए OnePlus 15 में अलग कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच FHD+ (1,272x2,772 पिक्सल्स) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले 165 Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। BOE का यह Flexible Oriental OLED डिस्प्ले 330 Hz के टच सैंपलिंग रेट के लिए सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Android 840 GPU दिया गया है। OnePlus 15 में 16 GB तक का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में गेमिंग पर फोकस किया गया है, जिसके लिए इसमें Ice River वेपर कूलिंग सिस्टम है। कंपनी ने बताया है कि इसमें कुछ गेम्स के लिए 165 fps सपोर्ट मिलेगा।
इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ f/1.8 अपार्चर और 3.5 x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus 15 की 7,300 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50 W वायरलेस चार्जिंग और 10 W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 161.42 x 76.67 x 8.10 mm और भार लगभग 211 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!