पिछले महीने इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में पेश किया गया था। चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में Vivo X300 सीरीज को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था
इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस इंटरनेशनल मार्केट में पेश किए गए इनके वेरिएंट्स के समान हो सकते हैं
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo की Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिल सकता है। इस सीरीज में Vivo X300 और X300 Pro शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स में ऑप्टिकल सिस्टम्स बनाने वाली Zeiss की ओर से ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है।
पिछले महीने इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में पेश किया गया था। चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में Vivo X300 सीरीज को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस स्मार्टफोन सीरीज का टीजर दिया गया है। इसमें इस स्मार्टफोन सीरीज का बेस मॉडल Zeiss टेलीफोटो एक्सटेंडर किट के साथ है। हालांकि, इस टीजर में Vivo X300 सीरीज के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस इंटरनेशनल मार्केट में पेश किए गए इनके वेरिएंट्स के समान हो सकते हैं।
इस सीरीज के Vivo X300 Pro में 6.78 इंच 1.5K (2,800 × 1,216 पिक्सल्स) BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। यह Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। Vivo X300 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo X300 Pro की 6,510 mAh की बैटरू 90 W वायर्ड और 40 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo X300 में 6.31 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इस सीरीज के Pro मॉडल के समान प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का Samsung HPB प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 6,040 mAh की बैटरी समान चार्जिंग स्पीड के साथ है। हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर इस दोनों स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
Samsung Galaxy Z TriFold में होगी 5437mAh बैटरी, 200MP कैमरा और Snapdragon चिपसेट, लीक में हुआ खुलासा
अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट