बैटरी OnePlus Pad Go 2 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। इसमें 10,050mAh बैटरी पैक मिलता है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Pad Go 2 की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है
OnePlus ने बुधवार को भारत में अपना नया Android टैबलेट OnePlus Pad Go 2 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट OnePlus 15R स्मार्टफोन के साथ पेश किया गया है और मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट करता है। OnePlus Pad Go 2 को खास तौर पर बड़ी स्क्रीन, 5G कनेक्टिविटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट दिया है और यह Android 16-बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है। टैबलेट में 12.1 इंच का बड़ा 2.8K LCD डिस्प्ले शामिल है। नीचे हम इसके स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus Pad Go 2 में 12.1-इंच की 2.8K रिजॉल्यूशन (1980x2800 पिक्सल) वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 600 nits तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कैमरा सेक्शन में OnePlus Pad Go 2 में पीछे की तरफ 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में भी 8MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh बैटरी पैक मिलता है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक, टैबलेट को फुल चार्ज होने में करीब 129 मिनट का समय लगता है। इसके साथ 6.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो टैबलेट में 4nm प्रोसेस पर बना MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट है, जिसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को जोड़ा गया है। ऑडियो के लिए OnePlus Pad Go 2 में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट है। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, OnePlus का सेल्फ-डेवलप्ड Open Canvas सॉफ्टवेयर भी दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है।
OnePlus Pad Go 2 का 5G वेरिएंट करीब 599 ग्राम वजनी है, जबकि Wi-Fi वेरिएंट का वजन लगभग 597 ग्राम है। टैबलेट का साइज 266.01 x 192.77 x 6.83mm बताया गया है।
OnePlus Pad Go 2 के बेस कॉन्फिगरेशन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, जो Wi-Fi ऑनली मॉडल के लिए है। वहीं, Wi-Fi ऑनली 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Wi-Fi + 5G 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 32,999 रुपये है। टैबलेट को Lavender Drift और Shadow Black कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 18 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus India की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी।
ऑफर की बात करें, तो Axis Bank और HDFC Bank के कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा OnePlus Pad Go 2 नए OnePlus Pad Go 2 Stylo को भी सपोर्ट करता है, जिसे अलग से बेचा जाएगा। यह स्टायलस 4,096 लेवल की प्रेशर सेंसिटिविटी और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है। हालांकि, लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ये 3,999 रुपये का स्टायलस ग्राहकों को OnePlus Pad Go 2 के साथ फ्री मिलेगा
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत
Honor Power 2 में मिल सकती है 10,080mAh की जंबो बैटरी, जल्द होगा लॉन्च