Offline UPI Payment: बिना इंटरनेट भी होगी UPI पेमेंट, यहां देखें फुल गाइड
भारत में UPI सबसे तेज़ और आसान पेमेंट तरीका बन चुका है, लेकिन कई बार इंटरनेट न होने पर लोग पेमेंट नहीं कर पाते। ऐसे समय में काम आता है UPI का *99# USSD फीचर, जिससे बिना डेटा ऑन किए भी पेमेंट किया जा सकता है। यह सिस्टम बेसिक मोबाइल नेटवर्क पर चलता है और सिक्योरिटी UPI PIN के जरिए बनी रहती है। यूजर्स मोबाइल पर *99# डायल कर “Send Money” चुनते हैं, अमाउंट डालते हैं और UPI PIN से ट्रांजेक्शन पूरा कर देते हैं। इसकी लिमिट 200 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और 2,000 रुपये प्रतिदिन तय है। कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों, ट्रैवल या डेटा खत्म होने पर यह फीचर बेहद काम आता है।