कंपनी नई वैक्यूम क्लीनर सीरीज पेश करने वाली है जिसमें Dreame X60 रोबोट वैक्यूम क्लीनर शामिल होगा।
CES 2026 में चाइनीज स्मार्ट अप्लायंसेज मेकर Dreame Technology अपने प्रोडक्ट्स की नई रेंज पेश करने जा रही है।
चीन की होम अप्लायंसेज मेकर कंपनी Dreame Technology ने अपने नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि CES 2026 में वह अपना होम स्मार्ट ईकोसिस्टम पेश करने जा रही है। मुख्य रूप से कंपनी स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर, लॉन क्लीनर, हेयर ड्रायर आदि बनाती है, लेकिन CES 2026 में यह प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज पेश करने वाली है जिसमें पूरा एसी, रेफ्रिजिरेटर समेत पूरा होम स्मार्ट ईकोसिस्टम शामिल होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
CES 2026 में चाइनीज स्मार्ट अप्लायंसेज मेकर Dreame Technology अपने प्रोडक्ट्स की नई रेंज पेश करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए All Dreams in One Dreame थीम की घोषणा की है जिसका अर्थ है कि एक ही कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट्स आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकेंगे। प्रोडक्ट्स में कंपनी होम ऑटोमेशन, स्मार्ट अप्लायंस, और बॉडी स्टाइलिंग जैसे पर्सनल डिवाइस की पूरी रेंज उतारने की तैयारी में है।
𝐂𝐄𝐒 𝐃𝐚𝐲 𝟏 | 𝐏𝐫𝐨𝐝𝐮𝐜𝐭 𝐋𝐚𝐮𝐧𝐜𝐡 𝐄𝐯𝐞𝐧𝐭
— Dreame Global (@DreameGlobal) January 7, 2026
CES 2026 officially kicks off—and so do the breakthroughs.
Today, we unveiled our next-generation Whole-Home Intelligent Ecosystem, showcasing brand-new innovations across our full product lineup. From cutting-edge… pic.twitter.com/Ek14MbxVaT
Dreame X60 robot vacuum cleaner
कंपनी नई वैक्यूम क्लीनर सीरीज पेश करने वाली है जिसमें Dreame X60 रोबोट वैक्यूम क्लीनर शामिल होगा। इसमें 7.95 सेमी साइज, स्लिम बॉडी, स्मार्ट लर्निंग तकनीक शामिल होगी। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट होम लाइनअप में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
D-Wind Series AC, Refrigerator
नए प्रोडक्ट्स में कंपनी के D-Wind सीरीज के एयर कंडीशनर भी शामिल होंगे। ब्रांड नए कॉर्नर फिटेड एसी पेश करने जा रही है जो घर में नई तकनीकी का अहसास करवाने का वादा करते हैं। इसके साथ ही ड्रीमी के नए रफ्रिजिरेटर भी इवेंट में पेश किए जाएंगे।
AirStyle Pro HI Hair Dryer
Dreame नया AirStyle Pro HI हेयर ड्रायर पेश करने जा रही है। यह एक इनोवेटिव प्रोडक्ट होगा जो न सिर्फ बालों को सुखाने का काम करेगा बल्कि स्टाइलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। नए मॉडल में एक मेन यूनिट के साथ कई सारी एक्सेसरी होंगीं जो विभिन्न तरह की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल की जा सकेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 16 सीरीज में Pro मॉडल की होगी वापसी! लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
चेहरे पहचानता है Xiaomi का नया सिक्योरिटी कैमरा! 3K रिकॉर्डिंग, 5MP सेंसर, AI ट्रैकिंग से लैस, जानें कीमत
Poco M8 5G vs Nothing Phone 3a Lite 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 25 हजार में कौन सा है बेस्ट
कैसे मिलेगी जॉब? AI के चलते 100 में से 84 लोगों को चिंता