UIDAI एक नया ऑफलाइन आधार ऐप लाने की तैयारी में है। इससे होटल, रेस्टोरेंट, हाउसिंग सोसायटी और इवेंट एंट्री में आधार वेरिफिकेशन जरूरी हो सकता है, क्योंकि ऐप फास्ट और पेपरलेस पहचान देगा।
Photo Credit: UIDAI
देश में पहचान वेरिफिकेशन का तरीका एक बार फिर बदलने वाला है। UIDAI अब एक ऐसा नया Aadhaar ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन कई जगहों पर जरूरी हो सकता है, जैसे रेस्टोरेंट एंट्री, हाउसिंग सोसायटी में एंट्री, होटल चेक-इन और बड़े इवेंट्स। सरकार का ऑफलाइन आधार पुश इस दिशा में इशारा करता है कि आने वाले समय में पहचान चेक करना पहले से तेज, सुरक्षित और पेपरलेस हो जाएगा।
नया ऐप यूजर्स को अपनी पहचान बिना किसी संवेदनशील आधार डेटा शेयर किए वेरिफाई करने देगा। यानि न नंबर शेयर करना पड़ेगा, न कार्ड दिखाना पड़ेगा। UIDAI अधिकारियों के मुताबिक, यह ऐप QR स्कैन, ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन और सेलेक्टिव डेटा शेयरिंग जैसे फीचर देगा। इससे डेटा मिसयूज और फ्रॉड का खतरा काफी कम होगा, क्योंकि पूरी प्रक्रिया लोकल डिवाइस पर चलेगी और इंटरनेट भी जरूरी नहीं होगा।
ऐप का सबसे बड़ा इस्तेमाल वही जगहें होंगी जहां रोजमर्रा में पहचान चेक करना जरूरी होता है, जैसे होटल रिजर्वेशन, गेटेड सोसायटी विजिटर एंट्री, ऑफिस बिल्डिंग एंट्री, जिम, को-वर्किंग स्पेस या इवेंट वेन्यू। अब तक इन जगहों पर आईडी कार्ड की जांच में समय लगता था या लोग फिजिकल डॉक्यूमेंट ले जाने से बचते थे। UIDAI का दावा है कि ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन इन प्रक्रियाओं को बेहद आसान बना देगा।
नए ऐप में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर को कंट्रोल भी देते हैं और सुरक्षा भी बढ़ाते हैं, जैसे;
सेलेक्टिव डेटा शेयरिंग: यूजर यह तय कर सकेगा कि उसे पूरी Aadhaar डिटेल्स शेयर करनी है या सिर्फ नाम, जन्म वर्ष, एड्रेस जैसी सीमित डिटेल।
इंटरनेट के बिना वेरिफिकेशन: एप्लिकेशन QR कोड और ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन के जरिए पहचान की पुष्टि करेगा। यानि नेटवर्क कम होने पर भी यह काम करेगा, गांवों और दूरदराज के इलाकों में यह बड़ा फायदा होगा।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी: यूजर सिर्फ एक क्लिक में अपने बायोमेट्रिक को लॉक या अनलॉक कर पाएगा। इससे फेक फिंगरप्रिंट जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
फैमिली मैनेजमेंट: एक ही ऐप में यूजर परिवार के पांच सदस्यों के Aadhaar डिटेल्स मैनेज कर सकता है, जिससे बुजुर्ग या बच्चों के डॉक्यूमेंट संभालना आसान हो जाएगा।
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार का कहना है कि यह ऐप लोगों को अपने डेटा और पहचान पर पूरा कंट्रोल देगा। आने वाले समय में यह व्यवस्था आइडेंटिटि वेरिफिकेशन को इतना आसान बना सकती है कि होटल, सोसायटीज और रेस्टोरेंट्स जैसे स्थानों में भी पेपरलेस ऑफलाइन Aadhaar सबसे तेज तरीका बन जाए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra
रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!