Netflix से हटाए जा रहे हैं ये 22 पॉपुलर गेम्स, फ्री में खेलने के लिए बचे हैं कुछ दिन
Netflix Games यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट है। अगर आप भी Netflix के जरिए मोबाइल पर गेम खेलते हैं, तो अगले महीने से कुछ पसंदीदा गेम्स को अलविदा कहना पड़ सकता है। Netflix ने कन्फर्म किया है कि वह जुलाई 2025 से अपने गेमिंग पोर्टफोलियो से 20 से ज्यादा टाइटल्स हटाने वाला है। इसमें Hades, Monument Valley, Katana Zero और Braid जैसे कई फेमस गेम्स भी शामिल हैं। खास बात यह है कि Hades को 1 जुलाई को ही Netflix गेम्स से हटा दिया जाएगा, जबकि बाकी गेम्स 14 जुलाई तक रिमूव कर दिए जाएंगे।