Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब मोबाइल पर उपलब्ध हैं। iOS-Android पर नया वर्जन Netflix सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री है और परफॉर्मेंस मोड भी देता है।
Photo Credit: Rockstar Games
Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब पहली बार iOS और Android डिवाइसेज पर उपलब्ध हो गए हैं, जिससे John Marston की ये पूरी वेस्टर्न स्टोरी अब सीधे मोबाइल पर खेली जा सकती है। मोबाइल वर्जन में गेम का पूरा सिंगल-प्लेयर एक्सपीरियंस शामिल है, जिसमें अमेरिकी वेस्ट से लेकर मैक्सिको तक Marston की पुरानी गैंग को खत्म करने की जर्नी और Undead Nightmare में फैल चुकी जानलेवा जॉम्बी महामारी से लड़ाई दोनों मौजूद हैं। Netflix सब्सक्राइबर्स के लिए यह गेम मोबाइल पर फ्री में प्ले किया जा सकता है। मोबाइल एडिशन में टच-फ्रेंडली कंट्रोल्स और सेलेक्टेड डिवाइसेज पर हाई फ्रेमरेट के लिए परफॉर्मेंस मोड भी दिया गया है।
Rockstar Games के मुताबिक, इस मोबाइल लॉन्च के बाद Red Dead Redemption और Undead Nightmare की उपलब्धता अब और बड़े यूजर बेस तक पहुंच रही है। मोबाइल प्लेयर्स अब पूरे कैंपेन को बिना किसी कट के अनुभव कर सकते हैं, जिसमें Red Dead Redemption 2 की घटनाओं के तुरंत बाद Marston की कहानी शुरू होती है। गेम में फेडरल एजेंट्स के प्रेशर में Marston को अपनी पुरानी Van der Linde गैंग को पकड़ने या खत्म करने का काम सौंपा गया है। वहीं Undead Nightmare में वही अमेरिकी फ्रंटियर एक खतरनाक जॉम्बी आउटब्रेक से तबाह होता दिखता है, जहां Marston इलाज की तलाश में अलग-अलग जगहों से गुजरता है।
मोबाइल वर्जन में दोनों गेम्स के Game of the Year Edition वाले बोनस कंटेंट भी शामिल हैं, ताकि प्लेयर्स को पूरा पैकेज मिल सके। Netflix ऐप के जरिए दोनों मोबाइल वर्जन सीधे डाउनलोड किए जा सकते हैं और iOS या Android डिवाइस पर ऑफलाइन भी खेला जा सकता है।
कंसोल प्लेयर्स के लिए भी अपडेट्स जारी किए गए हैं। Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब PlayStation 5, Xbox Series X|S और Nintendo Switch 2 पर उपलब्ध हैं, जहां PS4, Xbox One और Switch वर्जन रखने वाले यूजर्स को फ्री अपग्रेड दिया जा रहा है। इन नए वर्जन्स में 60FPS, बेहतर इमेज क्वालिटी, HDR सपोर्ट और PS5 व Xbox Series X|S पर 4K रिजॉल्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Switch 2 में भी DLSS और हाई-रेज परफॉर्मेंस मोड का सपोर्ट जोड़ा गया है। पुराने सेव डेटा को नए प्लेटफॉर्म पर कंटिन्यू करने की सुविधा भी दी गई है।
हां, गेम पहली बार iOS और Android डिवाइसेज पर लॉन्च किया गया है।
हां, Netflix सब्सक्राइबर्स दोनों गेम्स को ऐप से फ्री डाउनलोड और प्ले कर सकते हैं।
हां, इसमें Red Dead Redemption और Undead Nightmare दोनों का पूरा सिंगल-प्लेयर एक्सपीरियंस शामिल है।
कंपनी के मुताबिक इसमें टच-फ्रेंडली कंट्रोल्स और चुनिंदा डिवाइसेज पर हाई-फ्रेमरेट परफॉर्मेंस मोड दिया गया है।
PS4, Xbox One और Switch वर्जन रखने वालों को PS5, Xbox Series X|S और Switch 2 पर फ्री अपग्रेड दिया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
SIR 2025: अपना नाम वोटर लिस्ट 2025 में कैसे करें चेक, e-EPIC ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड
YouTube Recap फीचर बताएगा आपने साल भर देखी हैं कौन सी वीडियोज, जानें