Netflix ने अपने Smart TV ऐप में गेमिंग फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स अपने फोन को कंट्रोलर बनाकर Pictionary, Lego Party, Tetris Time Warp जैसे गेम्स टीवी पर खेल सकते हैं।
Photo Credit: Netflix
Netflix ने बताया कि Boggle Party में एक साथ आठ खिलाड़ी खेल सकते हैं
Netflix ने आखिरकार वो कदम उठा लिया है जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था, अब आप Netflix पर सिर्फ फिल्में या सीरीज ही नहीं, बल्कि गेम्स भी खेल पाएंगे वो भी अपने Smart TV पर। कंपनी ने इस फीचर को एक बड़े अपडेट के साथ रोलआउट किया है, जिससे सब्सक्राइबर्स अब अपने फोन को गेम कंट्रोलर बनाकर टीवी पर गेम खेल सकते हैं। यानी अब Netflix सिर्फ एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट हब बनता जा रहा है।
Netflix के मुताबिक, Smart TV यूजर्स को Netflix ऐप के अंदर अब एक Games Tab मिलेगा, जहां से वे गेम्स चुनकर खेल सकते हैं। शुरुआती लाइनअप में Lego Party!, Pictionary: Game Night, Boggle Party, Tetris Time Warp, और Party Crashers: Fool Your Friends जैसे पॉपुलर टाइटल्स शामिल किए गए हैं। ये सभी गेम्स मल्टीप्लेयर सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे इन्हें फैमिली या दोस्तों के साथ मिलकर खेलना संभव होगा।
Netflix ने बताया कि Boggle Party में एक साथ आठ खिलाड़ी खेल सकते हैं, जिसमें आपको लेटर ग्रिड से शब्द ढूंढने होते हैं। वहीं Lego Party! में छोटे-छोटे मिनी गेम्स और गोल्ड कलेक्ट करने वाली चुनौतियां दी गई हैं। Pictionary: Game Night क्लासिक ड्रॉइंग गेम जैसा है, जो अब डिजिटल फॉर्म में आया है। Tetris Time Warp में प्लेयर टाइम-ट्रैवल करते हुए अलग-अलग एरा में हाई स्कोर हासिल करने की कोशिश करते हैं और Party Crashers में प्लेयर्स को ग्रुप में से फेक प्लेयर को पकड़ना होता है।
Netflix ने चार साल पहले अपने गेमिंग सेगमेंट की शुरुआत की थी, लेकिन तब गेम्स सिर्फ मोबाइल ऐप पर ही सीमित थे। अब Smart TVs पर गेमिंग के लिए कंपनी ने एक अलग Netflix Game Controller App तैयार किया है, जो iOS पर पहले से उपलब्ध है। यूजर्स अपने फोन को टीवी से कनेक्ट करके उसे कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि यह अपडेट Netflix के लिए सिर्फ एक टेक्निकल अपग्रेड नहीं, बल्कि एक स्ट्रैटेजिक कदम है जिससे प्लेटफॉर्म मूवीज और सीरीज से आगे बढ़कर इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट की दिशा में जा सके।
Netflix ने अब अपने Smart TV ऐप में गेमिंग का फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन को कंट्रोलर बनाकर टीवी पर गेम्स खेल सकते हैं।
शुरुआती लाइनअप में Lego Party!, Pictionary: Game Night, Boggle Party, Tetris Time Warp और Party Crashers: Fool Your Friends जैसे गेम्स शामिल हैं।
नहीं, Netflix के मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए यह फीचर पूरी तरह फ्री है। कोई अलग चार्ज या सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा।
Smart TV में Netflix ऐप खोलकर “Games” टैब पर जाएं, गेम सेलेक्ट करें और अपने फोन को Netflix Game Controller App से टीवी से कनेक्ट करें।
यह ऐप फिलहाल iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही Android पर भी लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए यूजर फोन को गेम कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन