Netflix जल्द ही गेमिंग मार्केट में उतरने की योजना बना रहा है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स और फेसबुक के फूर्व एग्जिक्यूटिव Mike Verdu को अपने गेम डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया है। Netflix फिलहाल अपने प्लेटफॉर्म पर केवल मूवी और टीवी शोज़ ही ऑफर करती है और अब प्रतीत होता है कि वह अब वीडियो गेमिंग मार्केट में भी विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके अतिरिक्त, नेटफ्लिक्स ने दो नई सर्विस का भी ऐलान किया है, जो हैं Kids Recap Email और Kids Top 10 row, जिसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म को किड्स-फ्रेंडली बनाना है।
Bloomberg की
रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Netflix अगले साल तक वीडियो गेमिंग मार्केट में एंट्री कर अपनी सीमा में विस्तार करने की योजना बना रहा है। 'गेम्स' एक नई प्रोग्रामिंग जॉनर के रूप उभरता प्रतीत हो रहा है, बिल्कुल डॉक्यूमेंट्री और स्टैंडअप स्पेशल्स के समान। वहीं, संभावना है कि इसे शुरुआती रूप में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ऑफर किया जाएगा। इस कदम के माध्यम से नेटफ्लिक्स अमेरिका जैसी मार्केट में प्रगति पा सकता है।
आपको बता दें, नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले भी वीडियो गेमिंग मार्केट में उतरने के संकेत दिए थे। इस पहली घोषणा फ्री-टू-प्ले स्ट्रेंजर थिंग्स मोबाइल गेम के साथ हुई थी, जिसका ऐलान E3 2019 में हुआ था। मई महीने में नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया ता कि वह वीडियो गेम मार्केट में अपनी इंवेस्टमेंट को बूस्ट करने के लिए एक एग्जिक्यूटिव की तलाश कर रहे हैं।
जैसे कि हमने बताया नेटफ्लिक्स ने इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म को किड्स-फ्रेंडली बनाने के लिए दो नई सर्विस का भी ऐलान किया है। पहली सर्विस का नाम है Kids Recap Email, यह फीचर बच्चों के पेरेंट्स को बच्चों के कॉन्टेंट प्रेफरेन्स, नेटफ्लिक्स पर उनके पसंदीदा शोज़ के आधार पर रेकमेन्डेशन जैसे इनसाइट्स भेजेगा। नेटफ्लिक्स पेरेंट्स को टॉप थीम और टॉपिक चार्ट भी देगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि उनके बच्चों ने किस शोज को सबसे ज्यादा इन्जॉय किया। यह सर्विस 16 जुलाई से शुरू होगी और उन यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी जिनके अकाउंट में एक्टिव किड्स प्रोफाइल मौजूद है।
नेटफ्लिक्स की दूसरी सर्विस का नाम Kids Top 10 row है। यह बच्चों के लिए टॉप 10 सबसे लोकप्रिय टाइटल्स दिखाएगा, जिन्हें उनकी मैच्योरिटी रेटिंग के साथ डेली अपडेट किया जाएगा। इस लिस्ट को 'Kids' प्रोफाइल होमपेज या फिर मैन्यू बार में 'New & Popular' सेक्शन पर खोजा जा सकता है। किड्स टॉप 10 रॉ को पहले स ही 93 देशों के यूज़र्स के लिए लाइव कर दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें