Tata Sierra Launch Live: Tata के लेजेंड SUV की आज हो रही है वापसी, कुछ मिनटों में शुरू होगा इवेंट, यहां देखें लाइव
Tata Motors आज Sierra SUV को भारत में लॉन्च कर रही है, जिसकी वापसी ऑटो फैंस लंबे समय से देखना चाह रहे थे। Bharat Mobility Expo में पहली झलक मिलने के बाद से कंपनी लगातार टीजर्स जारी कर रही थी। नई Sierra अपने 90s वाले ग्लासहाउस लुक को मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश करती है। छह कलर ऑप्शन्स - Bengal Rouge, Coorg Clouds, Munnar Mist, Pristine White, Pure Grey और Andaman Adventure कन्फर्म हो चुके हैं। अंदर तीन डिस्प्ले वाला हाई-टेक केबिन, पैनोरमिक सनरूफ और Curvv-स्टाइल स्टीयरिंग मिलता है। लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे Tata की वेबसाइट, YouTube और Facebook पर लाइव स्ट्रीम होगा। इंजन ऑप्शन में 1.5L टर्बो पेट्रोल, NA पेट्रोल और डीजल की उम्मीद है।