Tata Electronics बढ़ाएगी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग Pegatron में 60 प्रतिशत का कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है। इस डील के तहत, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और Pegatron की टीमों को इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके अलावा Pegatron की रीब्रांडिंग होगी। Tata Electronics ने बताया कि इस एक्विजिशन से देश के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी के तौर पर उसकी स्थिति मजबूत होगी।