फेसबुक मैसेंजर में छिपा हुआ है एक फुटबॉल गेम, ऐसे खेलें
यूईएफए यूरो 2016 चैंपियनशिप को सेलिब्रेट करने के लिए, फेसबुक ने एक नया फुटबॉल (सॉसर) गेम को ईस्टर एग की तरह मैसेंजर ऐप में शामिल किया है। कीपीअप नाम के इस छिपे हुए गेम को यूज़र द्वारा फुटबॉल इमोजी एंटर करने पर शुरू होता है।