गूगल आईओ 2016 में गैजेट्स 360 को शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा के साथ बातचीत का मौका मिला। एंड्रॉयड टीवी सेट-टॉप बॉक्स 'एमआई बॉक्स' के
लॉन्च के लिए बारा डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।
बारा ने भारतीय बाजार में कंपनी की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। बारा के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 3 और
शाओमी एमआई 5 को उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था।
शाओमी के ह्यूगो बारा ने बताया कि भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की मांग बहुत ज्यादा रही है। फ्लैश सेल की तरह ही ओपन सेल में भी फोन सोल्ड आउट हो रहे हैं। बारा के अनुसार,
रेडमी नोट 3 अपनी कीमत व फीचर के हिसाब से भारतीय बाजार में पूरी तरह से फिट बैठता है और इसकी जबरदस्त मांग इस बात का उदाहरण है। कंपनी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बढ़ा रही है ताकि मांग के हिसाब से हैंडसेट की सप्लाई हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 24,999 रुपये की कीमत वाले एमआई 5 स्मार्टफोन की भी भारत में काफी मांग रही है। भारतीय ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए कंपनी एमआई 5 के प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ा रही है। उनके मुताबिक , कंपनी भारत में शाओमी एमआई 5 की ज्यादा स्टॉक कीपिंग यूनिट लाने पर काम कर रही है। भारत में इस स्मार्टफोन के ब्लैक कलर वेरिएंट की जबरदस्त मांग के चलते कंपनी भारत में एमआई 5 का ब्लैक कलर वेरिएंट लाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत में एमआई 5 को जल्द लॉन्च करने की योजना है लेकिन किसी रिलीज तारीख के बारे में नहीं बताया।
इसके अलावा बारा ने गैजेट्स 360 को एमआई बॉक्स एंड्रॉयड टीवी भी दिखाया। गूगल आईओ 2016 में लॉन्च किए गए शाओमी एमआई बॉक्स एंड्रॉयड टीवी सेट-टॉप बॉक्स की सबसे बड़ी खासियत इसका 4के वी़डियो को 60 फ्रेम प्रति सेकेंड में स्ट्रीम करना है। एमआई बॉक्स में क्वाड-कोर एआरएम कॉर्टेक्स-ए53 सीपीयू और ग्राफिक्स के लिए माली 450 जीपीयू दिया है। इसमें 2 जीबी रैम है। यह एमआई बॉक्स 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और यूएसबी कनेक्ट कर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।