Apple अगले साल तक कथित तौर पर अपने कई पुराने iPhones व iPads के लिए सपोर्ट खत्म कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट ने लीक का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि ऐप्पल अपकमिंग iOS 16 के रिलीज़ होने के साथ iPhone 6s, 6 Plus, SE, iPad Air 2, iPad Pro (2015) समेत कई अन्य पुराने डिवाइसेस के लिए सपोर्ट खत्म कर सकती है। बता दें, ऐप्पल ने iOS 14 के रिलीज़ के समय iPhone 5s के लिए सपोर्ट बंद कर दिया था। इसके बाद iOS 15 के रिलीज़ होने के बाद iPhone 6 के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया गया था।
TOI की
रिपोर्ट में एक लीक का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Apple अपकमिंग iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के रिलीज़ के साथ कई पुराने ऐप्पल डिवाइसेस के लिए सपोर्ट बंद कर देगी, जिनमें iPhone 6s, SE, iPad Air 2, iPad Pro (2015) भी शामिल हैं।
लीक इस बात की जानकारी भी देती है कि iOS 16 को 2022 में WWDC में रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि Apple अकसर अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ज़न WWDC में ही रिलीज़ करती है। अपकमिंग इवेंट में कंपनी द्वारा iOS 16 के साथ iPad OS 16 रिलीज़ किए जाने की उम्मीद है।
जैसा कि हमने बताया, ऐप्पल नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ज़न के साथ पुराने चिपसेट के लिए सपोर्ट को बंद कर देता है। ऐसे में यदि अफवाहों को सच माना जाता है, तो ऐप्पल iOS 16 के साथ Apple A9 चिप के लिए भी सपोर्ट पूरी तरह से बंद कर सकता है। अभी तक सामने आई जानकारी से पता चलता है कि iOS 16 को सपोर्ट करने वाले मॉडल्स में iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone SE (2nd-generation), iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPad Pro 11/12.9-inch 2021, iPad Pro 12.9-inch (2016 or newer), iPad Pro 10.5-inch (2016 or newer), iPad Pro 11-inch (2018 or newer), iPad Air 3, iPad Air 4, iPad 6, iPad 7, iPad 8, iPad Mini 5, iPad Mini 6 शामिल हैं।
लिस्ट को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी Apple A9 चिप में मौजूद मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद कर सकता है, क्योंकि इनमें 2016 से पहले के iPhones और iPads मौजूद नहीं हैं।