U&i ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और TWS ईयरबड्स, कीमत Rs 799 से शुरू
फेस्टिव सीजन में U&i ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने UiPB 2701 Classy Power Bank, UiPB 3708 Classy Power Bank और TWS 7020 Classy Bluetooth Earbuds को भारतीय मार्केट में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इन नए डिवाइस का मकसद यूजर्स को ऐसे गैजेट्स देना है, जो पावरफुल भी हों और गिफ्टिंग के लिहाज से भी परफेक्ट साबित हों।