Flex by Google Pay एक ऐसा कार्ड है जो डिजिटल होते हुए भी फिजिकल कार्ड की तरह क्रेडिट का फायदा देता है।
Google ने भारत में Rupay पर अपना Flex by Google Pay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
Google ने भारत में अपना पहला इस तरह का क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है जो यूजर को बिना अकाउंट बैलेंस भी पेमेंट करने की सुविधा देता है। यानी क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध करवाता है। कंपनी ने Axis Bank की भागीदारी में Rupay पर यह क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसका नाम Flex by Google Pay है जो इस्तेमाल में बहुत ही आसान है।
Flex by Google Pay क्या है
Flex by Google Pay एक ऐसा कार्ड है जो डिजिटल होते हुए भी फिजिकल कार्ड की तरह क्रेडिट का फायदा देता है। Google के अनुसार, यानी अब आपको किसी मर्चेंट पेमेंट के लिए QR स्कैन करते समय फिजिकल क्रेडिट कार्ड साथ रखने या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी। आप बिना फिजिकल कार्ड तुरंत पेमेंट कर सकेंगे और प्रत्येक पेमेंट पर रिवार्ड्स भी मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसे काम करता है Flex by Google Pay क्रेडिट कार्ड।
Flex by Google Pay कैसे करता है काम
Google ने भारत में Rupay पर अपना Flex by Google Pay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। पेमेंट्स के लिए यह यूपीआई जैसा है लेकिन एक सुविधा क्रेडिट कार्ड जैसी है। Axis Bank के साथ पेश किया गया यह एक तरह का नया पेमेंट फीचर है। यह गूगल पे ऐप से लिंक्ड होता है। इसकी मदद से किसी भी दुकान पर लगे UPI QR कोड को स्कैन करके सीधे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की जा सकती है।
Flex by Google Pay के फीचर्स
Flex by Google Pay क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह के फीचर्स देता है। कार्ड के माध्यम की गई हरेक पेमेंट पर आपको रिवार्ड्स मिलते हैं जो कि आप स्टार्स के रूप में कलेक्ट कर सकते हैं। प्रत्येक स्टार की कीमत 1 रुपया होगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनको रिडीम कर पाएंगे। इसमें पर्चेज को EMI में भी कन्वर्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा फिजिकल कार्ड जैसे फीचर्स जैसे ब्लॉक, लिमिट, पिन चेंज आदि भी शामिल किए गए हैं।
Flex by Google Pay कैसे करें अप्लाई
Flex by Google Pay क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको किसी बैंक में जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं है। न ही इसके लिए किसी तरह के कागजात को सब्मिट करना होगा। इसे आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। Google Pay ऐप पर कंपनी ने इसके लिए वेट लिस्ट जारी की है। आप भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। यह डिजिटल क्रेडिट कार्ड जैसे ही रोलआउट होगा आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स