Honor ने हाल ही में चीन में एक नया बजट स्मार्टफोन Honor Play 9T पेश किया है। Honor Play 9T में 6.77 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh का बैटरी दी गई है जो कि 35वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
Honor Play 5 Vitality Edition फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है।
Honor ने वीबो पर जानकारी दी है कि Honor Play 5 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होने वाला है। हालांकि, कंपनी ने फोन के बाकि तीन कैमरा सेंसर की जानकारी फिलहाल नहीं दी है।
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Honor Play 5 फोन में ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोन डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होगा और फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं।