Honor ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार चीन में एक नया बजट स्मार्टफोन Honor Play 9T पेश किया है। Honor Play 9T में 6.77 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Honor Play 9T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor Play 9T Price
Honor Play 9T के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
999 युआन (लगभग 11,835 रुपये) है। वहीं 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन (लगभग 13,010 रुपये) और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत और 1,299 युआन (लगभग 15,361 रुपये) है। Honor का यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Honor Play 9T Features, Specifications
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Honor Play 9T में 6.77 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD + रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh का बैटरी दी गई है जो कि 35वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 8x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स में 300 प्रतिशत वॉल्यूम बूस्ट के साथ हाई-रेज ऑडियो शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड मैजिक ओएस 8 कस्टम स्किन पर चलता है।