इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच (720 × 1,600 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है। यह Android Go Edition पर चलता है
Photo Credit: Honor Via GSMArena
यह Android Go Edition पर चलता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने मिड-रेंज में Honor Play 10 को लॉन्च किया है। Honor की Play सीरीज में यह नया स्मार्टफोन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके दोनों कैमरा 1,080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने Honor Play 10 के लॉन्च या उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है।
GSMArena ने एक रिपोर्ट में Honor Play 10 के लॉन्च की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन 3 GB के RAM और 64 GB की स्टोरेज और 4 GB + 128 GB के वेरिएंट्स में लाया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे Starry Purple, Ocean Cyan और Midnight Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस रिपोर्ट में इसकी प्राइसिंग की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने Honor Play 10 के लॉन्च या उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। इस रिपोर्ट को प्रकाशित किए जाने पर यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट या प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स की साइट पर लिस्टेड नहीं था। Honor ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी इस स्मार्टफोन के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
Honor Play 10 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच (720 × 1,600 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है। यह Android Go Edition पर चलता है। Honor Play 10 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 है। GSMArena ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को MicroSD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। Honor Play 10 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके दोनों कैमरा 1,080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5 mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Honor Play 10 की 5,000 mAh की बैटरी 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 167.7 × 77.7 × 8.55 mm और भार लगभग 189 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन