Honor Play 9A से पर्दा उठ गया है। यह हॉनर ब्रांड का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर तीन दिनों तक साथ देगी। इसमें दो रियर कैमरे और सेल्फी कैमरे से लैस डिस्प्ले नॉच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट में रैम एक समान हैं। हॉनर प्ले 9ए को तीन रंगों में बेचा जाएगा। आइए आपको हॉनर प्ले 9ए की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honor Play 9A price, availability
हॉनर प्ले 9ए के दो वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी और 4 जीबी + 128 जीबी। कंपनी 64 जीबी वेरिएंट को चीनी मार्केट में 899 चीनी युआन (करीब 9,500 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट को 1,199 चीनी युआन (करीब 12,700 रुपये) में बेचेगी। दोनों ही वेरिएंट नाइट ब्लैक, ब्लू वाटर एमराल्ड और जेस्पर ग्रीन रंग में आएंगे।
Honor Play 9A को अभी भारत लाए जाने के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।
Honor Play 9A specifications
डुअल सिम (नैनो) हॉनर प्ले 9ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.0.1 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, 278 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। हॉनर प्ले 9ए में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है, एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ। हॉनर प्ले 9ए की स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
Honor Play 9A के कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Honor का दावा है कि फोन में दी गई 5,000 एमएएच की बैटरी तीन दिनों तक साथ देगी। यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हॉनर प्ले 9ए का डाइमेंशन 159.07x74.06x9.04 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।