अमेरिकी ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी Amazon ने अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग डिविजन में सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी की है। हालांकि, Amazon Web Services (AWS) में हुई जॉब्स में कटौती की सही संख्या की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले भी एमेजॉन में बड़ी संख्या में वर्कर्स को हटाया गया था।
Reuters की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस छंटनी का AWS में कई टीमों पर असर पड़ा है। इस बारे में एमेजॉन के प्रवक्ता ने बताया, "AWS में विशेष टीमों से कुछ रोल्स को समाप्त करने का बिजनेस से जुड़ा मुश्किल फैसला किया गया है। इस प्रकार के फैसले जरूरी हैं क्योंकि हमारे कस्टमर्स तक इनोवेशन को पहुंचाने के लिए इनवेस्टमेंट के साथ ही रिसोर्सेज का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है।" इस छंटनी के दायरे में आए कई वर्कर्स ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए सूचना दी गई थी कि उनकी पोजिशंस को समाप्त कर दिया गया है।
इससे AWS में कई टीमों पर असर पड़ा है। इनमें से एक टीम को 'स्पेशलिस्ट्स' कहा जाता है। यह टीम नए प्रोडक्ट आइडिया को डिवेलप करने और AWS की मौजूदा सर्विसेज की सेल्स के सपोर्ट के लिए कस्टमर्स के साथ कार्य करती है। हाल ही में एमेजॉन ने अपने बुक्स से जुड़े बिजनेस में स्टाफ को घटाया था। एमेजॉन के CEO, Andy Jassy की स्ट्रैटेजी कंपनी में फैसले लेने की प्रक्रिया को तेज करने और कामकाज को अधिक एफिशिएंट बनाने की है। एमेजॉन ने इंडिविजुअल कॉन्ट्रिब्यूटर्स और मैनेजर्स के अनुपात को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का टारगेट रखा है, जिससे ब्यूरोक्रेसी को घटाया जा सके।
हाल ही में भारत में
एमेजॉन ने क्विक-कॉमर्स जैसे नए बिजनेस सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने इसके लिए नई डिविजन Amazon Now को शुरू किया है। एमेजॉन की इस सर्विस से इस सेगमेंट में Zomato की Blinkit, Swiggy की Instamart और Zepto को कड़ा मुकाबला मिल सकता है। क्विक-कॉमर्स के मार्केट में इन तीनों कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है। ये कंपनियां ग्रॉसरी से लेकर स्मार्टफोन्स जैसे गैजेट्स तक की 15 मिनट से कम में डिलीवरी की पेशकश करती हैं। ई-कॉमर्स मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली एमेजॉन की सामान्य डिलीवरी सर्विस में प्रोडक्ट्स की समान दिन या कुछ दिनों में डिलीवरी होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Technology,
Amazon,
Demand,
Market,
Business,
Workers,
Cloud Computing,
Amazon layoff,
Kindle,
Swiggy,
Workforce,
Sales,
Prices