Tecno ने अपना लेटेस्ट कॉन्सेप्ट फोल्डेबल Phantom Ultimate G Fold पेश किया है। इस फोन में अंदर की ओर फोल्ड होने वाला और ट्राई फोल्ड करने वाला डिजाइन दिया गया है। यह डिवाइस में स्लिम साइज और बेहतर ड्यूराबिलिटी के साथ 9.94 इंच की बड़ी इंटरनल डिस्प्ले है। आइए Tecno Phantom Ultimate G Fold के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tecno Phantom Ultimate G Fold Features
Tecno Phantom Ultimate G Fold में अंदर की ओर फोल्ड होने वाला G-स्टाइल मैकेनिज्म है। टेक्नो का कॉन्सेप्ट डिवाइस डिस्प्ले को दिखाते हुए स्टैंडर्ड ट्राई फोल्ड डिजाइन से अलग डिस्प्ले को दो बार अंदर की ओर फोल्ड करता है। यह डिजाइन बंद होने पर फ्लेक्सिबल पैनल की सुरक्षा में मदद करता है। रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक अलग कवर स्क्रीन है जो कि सामान्य स्मार्टफोन जैसा इंटरफेस प्रदान करती है। इस फोल्डेबल में कस्टम ड्यूल हिंज सेटअप है, जिसमें एक छोटा वॉटरड्रॉप हिंज जो एक हिस्से को अंदर की ओर फोल्ड करता है और एक बड़ा हिंज जो बाकी हिस्से को उसके ऊपर बंद कर देता है। एक लॉकिंग मैकेनिज्म डिवाइस को बंद होने पर बिना कोई गैप छोड़े सिक्योर रखता है।
बड़े हिंज में एक ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो एंगल बेस्ड पोजिशनिंग का सपोर्ट करता है। यह डिवाइस को कई एंगल पर खुला रहने में मदद करता है, थोड़ फोल्ड होने पर प्रोडक्टिविटी या मीडिया उपयोग के लिए बेस्ट है। फोल्ड होने पर डिवाइस की मोटाई 11.49 मिमी है और अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 3.49 मिमी हो जाती है, जो कि वर्तमान में पेश किए गए सबसे ज्यादा स्लिम ट्राई फोल्ड है। यह डिजाइन 2000 एमपीए हाई स्ट्रेंथ स्टील और 0.3 मिमी टाइटन फाइबर रियर पैनल जैसे मैटेरियल के चलते पूरा हुआ है।
अभी तक सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस कॉन्सेप्ट में एक ट्रिपल-कैमरा सिस्टम, एक पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh से बड़ी बैटरी मिल सकती है जो कॉम्पैक्ट डिजाइन के बावजूद एक फ्लैगशिप लेवल अनुभव प्रदान करती है।
Phantom Ultimate G Fold टेक्नो के पहले के फोल्डेबल कॉन्सेप्ट Phantom Ultimate 2 को फॉलो करता है, जिसे MWC 2025 में शोकेस किया गया था। ये कॉन्सेप्ट डिवाइस दिखाते हैं कि फोल्डेबल हार्डवेयर में Tecno क्या काम कर रहा है। Tecno ने पुष्टि की है कि Phantom Ultimate G Fold को MWC 2026 में शोकेस किया जाएगा, जिसमें कवर स्क्रीन साइज, डिवाइस का वजन और चिपसेट ब्रांड जैसे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो सकता है। कंपनी इस इवेंट में अन्य फोल्डेबल डिवाइस भी पेश कर सकती है, जिसमें Phantom V Flip और V Fold शामिल हैं।