India में YouTube 'Hype' फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले भी अब होंगे वायरल, जानें सबकुछ
YouTube ने भारत में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Hype। इसका मकसद है छोटे और मिड-लेवल क्रिएटर्स को ज्यादा एक्सपोजर देना और उन्हें नए दर्शकों तक पहुंचाना। YouTube के मुताबिक, कई बार ऐसे क्रिएटर्स जिनके पास एक्टिव फैनबेस होता है, उन्हें भी नए व्यूअर्स तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इसी चैलेंज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Hype टूल तैयार किया है। फिलहाल, यह फीचर उन चैनलों के लिए है जिनके सब्सक्राइबर 500 से 5 लाख के बीच हैं।