NASA के Artemis II मिशन के जरिए लोग फ्री में अपना नाम चांद तक भेज सकते हैं, रजिस्ट्रेशन जारी है।
Photo Credit: NASA
NASA Artemis II मिशन के जरिए चांद के चारों ओर जाएगी मानव उड़ान
NASA अपने Artemis प्रोग्राम के तहत एक और ऐतिहासिक मिशन की तैयारी कर रही है। एजेंसी का Artemis II मिशन इंसानों को अब तक की सबसे दूर की मानव अंतरिक्ष यात्रा पर ले जाएगा। यह मिशन चांद पर इंसानों की वापसी और आगे चलकर मंगल मिशन की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। Artemis II की लॉन्चिंग 6 फरवरी के आसपास तय की गई है, जबकि फरवरी, मार्च और अप्रैल में इसके लिए अतिरिक्त लॉन्च विंडो भी रखी गई हैं।
Artemis II मिशन के तहत चार एस्ट्रोनॉट्स को 10 दिन की यात्रा पर भेजा जाएगा, जिसमें वे चांद के चारों ओर चक्कर लगाएंगे। इस क्रू में NASA के एस्ट्रोनॉट Reid Wiseman, Victor Glover और Christina Koch शामिल हैं, जबकि कनाडा की ओर से Jeremy Hansen इस मिशन का हिस्सा होंगे। यह 1972 के बाद पहला मौका होगा, जब इंसान चांद के इतने करीब तक जाएगा।
NASA के एडमिनिस्ट्रेटर Jared Isaacman के मुताबिक, यह मिशन इंसानों को पृथ्वी से पहले से कहीं ज्यादा दूर ले जाएगा और चांद पर दोबारा लौटने के लिए जरूरी अहम जानकारियां देगा। Artemis II को अमेरिका की अगुवाई में मानव अंतरिक्ष उड़ान के अगले बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
इस मिशन से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह है कि NASA दुनिया भर के लोगों को भी Artemis II का हिस्सा बनने का मौका दे रहा है। एजेंसी ने लोगों से अपने नाम चांद तक भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिया है। NASA की वेबसाइट पर 21 जनवरी तक नाम रजिस्टर किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर्स को एक डिजिटल बोर्डिंग पास भी मिलेगा, जिसे वे यादगार के तौर पर सेव कर सकते हैं।
NASA ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि अब तक 15 लाख से ज्यादा नाम Artemis II मिशन के जरिए चांद के चारों ओर उड़ान भरने वाले हैं। एजेंसी के मुताबिक, मिशन लॉन्च के समय ये सभी नाम Orion स्पेसक्राफ्ट के अंदर एक SD कार्ड में स्टोर होकर चांद की यात्रा करेंगे।
जो लोग इस डिजिटल बोर्डिंग पास को पाना चाहते हैं, उनके लिए प्रोसेस काफी आसान रखा गया है। इसके लिए NASA की “Send Your Name with Artemis” वेबसाइट पर जाकर पहले और आखिरी नाम के साथ 4 से 7 अंकों का एक PIN डालना होगा। सबमिट करने के बाद यूजर अपना कस्टमाइज्ड डिजिटल बोर्डिंग पास डाउनलोड कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15R का इंडिया लॉन्च कंफर्म! 7600mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ दे सकता है दस्तक
AI Job Impact: क्लर्क, कोडिंग समेत इन जॉब्स को खतरा! AI का होगा तेज असर, रिपोर्ट में दावा
चांद पर भेजें अपना नाम, NASA दे रहा है Free मौका, यहां जानें रजिस्टर करने का तरीका
100 W साउंड वाला boAt Nirvana Luxe पार्टी स्पीकर लॉन्च, 15 घंटे की है बैटरी, जानें कीमत