Ultraviolette की F77 Mach 2 Recon इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रिटेन में होगी लॉन्च
F77 Mach 2 Recon को ब्रिटेन में 8,499 पाउंड (लगभग 9.70 लाख रुपये) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.3 kWh की बैटरी और 30 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी रेंज लगभग 323 किलोमीटर होने का दावा किया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पांच इंच TFT डिजिटल क्लस्टर, हिल होल्ड, चार राइड मोड्स और डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।