50 घंटों की बैटरी लाइफ वाले boAt Nirvana Ivy TWS ईयरबड्स लॉन्च, जानें प्राइस
boAt ने भारत में boAt Nirvana Ivy TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 2,999 रुपये है। 4 सितंबर से इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। ये ईयरबड्स 50 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। 11एमएम के डायनैमिक ड्राइवर्स से पैक हैं और 360 डिग्री में साउंड डिलिवर करते हैं। इनमें हेड ट्रैकिंग की भी सुविधा है। यह तब काम आता है जब आप अपना सिर घुमाते हैं, तो साउंड उसी हिसाब से आपके कानों में पहुंचता है।