boAt की ओर से नए, आकर्षक ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स boAt Immortal 201 लॉन्च किए गए हैं। इनमें खास बात ये है कि ये RGB लाइट्स के साथ आते हैं। यानी म्यूजिक के साथ इनमें रंग-बिरंगी लाइट्स भी जलती दिखाई देंगीं। देखा जाए तो ये गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। कीमत भी बेहद अफॉर्डेबल कही जा सकती है। इस ऑडियो वियरेबल को IPX4 रेट किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, और सभी फीचर्स के बारे में।
boAt Immortal 201 price in India
boAt Immortal 201 की भारत में कीमत 1,299 रुपये है। इन्हें Black Sabre और White Sabre कलर में खरीदा जा सकता है। boAt ऑनलाइन स्टोर के अलावा ईयरफोन्स Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
boAt Immortal 201 Specifications
boAt Immortal 201 में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। इसमें स्टेम मौजूद है, और सिलिकॉन के ईयर टिप्स मिलते हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, इनमें RGB लाइट्स का सपोर्ट मिलता है। गेमर्स को ये ईयरफोन्स काफी लुभा सकते हैं। इनमें कैपिसिटिव टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिससे इनमें कई फंक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं। पसीने और पानी के छीटों से बचाव के लिए इनको IPX4 रेट किया गया है।
इनकी ऑडियो स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में 10mm ड्राइवर फिट किए गए हैं जो बोट सिग्नेचर साउंड के साथ आते हैं। कॉल के दौरान बेहतरीन क्वालिटी देने के लिए इनमें क्वाड माइक के साथ ENX टेक्नोलॉजी मौजूद है। ईयरफोन्स में 40ms सुपर लो लेटेंसी मोड है जिसके कारण गेमिंग के दौरान इनमें कोई लैग नहीं मिलेगा।
ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनको आसानी से 10 मीटर तक की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य खास बात ये भी है कि Insta Wake N Pair टेक्नोलॉजी की बदौलत ये केस को ओपन करते ही डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। इनमें 380mAh बैटरी है। प्रत्येक ईयरबड में 40mAh बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में ये 40 घंटे तक चल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।