सेल के दौरान सीधे डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंकों के कार्ड के माध्यम से खरीद पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट
अमेजन सेल 2025 में सस्ते ईयरबड्स खरीदने का बेहतरीन मौका है।
Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऑफर्स की धूम मची हुई है। कंपनी की सबसे बड़ी एनुअल सेल में प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज पर अमेजन ने धांसू ऑफर्स दिए हैं। कई कैटिगरी के प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। इनमें स्मार्टफोन से लेकर एयर कंडीशनर तक शामिल किए गए हैं। मार्केट में मिलने वाले प्राइस की तुलना में अमेजन सेल के दौरान ग्राहक लिस्टेड प्रोडक्ट्स को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।
अमेजन सेल के दौरान इससे पहले हमने आपको फ्लैगशिप हेडफोन्स सेल के बारे में बताया था। आज हम आपको कम बजट में मिल रहे बेस्ट TWS ईयरफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल ईयरबड्स और ऑडियो वियरेबल खरीदने के लिए आपके लिए एक बढ़िया मौका साबित हो सकती है। इसी के मद्देनजर हम आपके लिए उन ईयरबड्स की पूरी लिस्ट बनाकर लाए हैं जो इस सेल के दौरान काफी सस्ते दामों में मिल रहे हैं। आपको बता दें कि सेल के दौरान ब्लूटूथ ईयरफोन्स को 75 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका आपके पास है।
Boat, Realme, Truke जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के ईयरफोन्स इस सेल के अंदर खरीदे जा सकते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग, लम्बी बैटरी लाइफ जैसे आकर्षक फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं। हालांकि हो सकता है कि बजट वियरेबल होने के चलते कुछ प्रोडक्ट्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का फीचर न भी हो। बावजूद इसके इनके दाम देखकर आपको ये फायदा का सौदा जरूर लग सकते हैं।
अमेजन सेल 2025 में सस्ते ईयरबड्स का एक उदाहण देखें तो यहां Realme Buds Air 7 को लिस्ट किया गया है। यूं तो आमतौर पर इनका प्राइस 4,999 रुपये रहता है। लेकिन सेल के दौरान इन्हें 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी Realme Buds Air 7 को Rs 2,799 में खरीदने का धांसू ऑफर मिल रहा है। सेल के दौरान सीधे डिस्काउंट के अलावा आपको चुनिंदा बैंक जैसे SBI के कार्ड के माध्यम से खरीद पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रोडक्ट की खरीद पर ग्राहक 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
Model | List Price | Effective Sale Price | Buying Link |
---|---|---|---|
Truke crystal dyno | Rs.2,999 | Rs.799 | Buy Here |
Boat Airdopes 141 | Rs.3,990 | Rs.799 | Buy Here |
Mivi DuoPods i2 | Rs.2,999 | Rs.599 | Buy Here |
Boult Audio Z20 Pro | Rs.5,999 | Rs.899 | Buy Here |
Boat Airdopes Plus 311 | Rs.3,990 | Rs.799 | Buy Here |
Realme Buds Air 7 | Rs.4,999 | Rs.2,799 | Buy Here |
Boult x Mustang Torq | Rs.5,999 | Rs.1,499 | Buy Here |
Realme Buds T310 | Rs.3,999 | Rs.1,699 | Buy Here |
JBL Tune Beam 2 | Rs.8,999 | Rs.4,999 | Buy Here |
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन