2000 रुपये के बजट में गेमिंग लवर्स Noise, boAt, OnePlus, GOBOULT और CrossBeats के TWS ईयरबड्स खरीद सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Onur Binay
गेमिंग TWS ईयरबड्स गेमिंग के दौरान मजा दोगुना कर देते हैं।
भारत में गेमिंग पिछले सालों से काफी ज्यादा एडवांस होती जा रही है। अब मार्केट में कई तरह के गेमिंग्स गैजेट्स उपलब्ध हैं। जब भी गेमिंग गैजेट्स की बात होती है तो शुरुआत गेमिंग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स से होती है। आज के समय में भारत में कई निर्माता लो लेटेंसी मोड, बेस्ट ऑडियो क्वालिटी और गेमिंग के लिए स्पेशल डिजाइन वाले किफायती विकल्प पेश कर रहे हैं। जी हां अगर स्टेबल ब्लूटूथ कनेक्शन, डेडिकेटेड गेमिंग मोड या लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। गेमर्स अगर BGMI, Call of Duty Mobile या Asphalt जैसे गेम्स खेलते हैं तो उन्हें समय की चिंता किए बगैर ही आनंद मिलेगा। आइए बेस्ट गेमिंग TWS ईयरबड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Noise Buds Marine
Noise Buds Marine कंपनी की आधिकारिक साइट पर 1,999 रुपये में लिस्ट हैं। Buds Marine में फुल मैटेलिक केस आता है। ईयरबड्स 32dB तक ANC का सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स में 13mm स्पीकर ड्राइवर, ऑटो पेयरिंग, ड्यूल डिवाइस पेयरिंग, हैंड्स फ्री कॉलिंग शामिल है। बैटरी एक बार चार्ज होकर 35 घंटे तक चलती है। वहीं चार्ज करने में 90 मिनट का समय लगता है। ब्लूटूथ V5.3 कनेक्टिविटी के साथ रेंज 10 मीटर है। Siri और गूगल एसिस्टेंट जैसे वॉयस एसिस्टेंट मिलते हैं।
boAt Immortal Katana Blade 2.0
boAt Immortal Katana Blade 2.0 की कीमत 1,299 रुपये है। ईयरबड्स में 50ms लो लेटेंसी बीस्ट मोड, RGB एलईडी लाइट, बोट सिग्नेचर साउंड, ब्लटूथ v5.3 कनेक्टिविटी शामिल है। इनकी बैटरी फुल चार्ज में 70 घंटे तक चल सकती है। वहीं सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 180 मिनट्स का प्लेबैक मिलता है।
GOBOULT x Mustang Torq
GOBOULT x Mustang Torq की कीमत 1,799 रुपये है। GOBOULT x Mustang Torq में 13mm ड्राइवर, क्वाड माइक ईएनसी, 45ms लो लेटेंसी और LED लाइट दी गई है। इन ईयरबड्स की बैटरी 60 घंटे तक चलती है।
OnePlus Nord Buds 3r
OnePlus Nord Buds 3r अमेजन पर 1,799 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। TWS ईयरबड्स में 12.4mm ड्राइवर,ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी, 47ms लो लेटेंसी, 2 माइक क्लीयर कॉल, AI ट्रांसलेशन और 3D स्पैटियल ऑडियो शामिल है। ईयरबड्स की बैटरी 54 घंटे तक चल सकती है।
CrossBeats Fury Max Gaming TWS
CrossBeats Fury Max Gaming TWS अमेजन पर 2,299 रुपये में लिस्टेड हैं। CrossBeats Fury Max Gaming TWS में RGB लाइट्स, ब्लूटूथ v5.4, 30ms लो लेटेंसी, 360° स्पैटियल ऑडियो, 3D साउंड स्टेज, 6 माइक AI ENC, ड्यूल EQ मोड्स शामिल हैं। बैटरी एक बार चार्ज होकर 100 घंटे तक चलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025: Reels की लिमिट बढ़ाने, रिपोस्ट से लेकर Instagram ने इस साल पेश किए धांसू फीचर्स
LG Gallery TV होगा CES 2026 में पेश, आर्ट गैलेरी से लेकर सिनेमा जैसे देगा अनुभव
स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
ये हैं भारत के बेस्ट 2000 रुपये में आने वाले गेमिंग TWS ईयरबड्स, OnePlus से लेकर Noise और CrossBeats हैं शामिल