• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • boAt Airdopes Genesis Launched: एक बार चार्ज करने पर 54 घंटे चलने वाले boAt Airdopes Genesis इयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

boAt Airdopes Genesis Launched: एक बार चार्ज करने पर 54 घंटे चलने वाले boAt Airdopes Genesis इयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

बोट एयरडॉप्स जेनेसिस की बात करें तो कंपनी ने इनमें बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देने का दावा किया है।

boAt Airdopes Genesis Launched: एक बार चार्ज करने पर 54 घंटे चलने वाले boAt Airdopes Genesis इयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: boAt

boAt Airdopes Genesis में 13mm के बड़े ड्राइवर दिए गए हैं और ये बोट का सिग्नेचर साउंड देते हैं।

ख़ास बातें
  • ऑडियो डिवाइस Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
  • वियरेबल में 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने की बात कही गई है।
  • 5 मिनट के चार्ज में ये 60 मिनट का प्लेबैक दे सकते हैं।
विज्ञापन
boAt ने ऑडियो वियरेबल सेग्मेंट में नए TWS इयरबड्स Airdopes Genesis लॉन्च किए हैं। इनमें 13mm के बड़े ड्राइवर दिए गए हैं और ये बोट का सिग्नेचर साउंड देते हैं। इनमें स्मार्ट फीचर्स जैसे इन-इयर डिटेक्शन भी है। इससे ये सेंस कर सकते हैं कि ये कब कान के अंदर लगे हैं और कब नहीं। इसके साथ ही इनमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है और 54 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है। इनकी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

boAt Airdopes Genesis price, availability

boAt Airdopes Genesis की भारत में कीमत 1799 रुपये बताई गई है कि जो स्पेशल लॉन्च प्राइस कहा गया है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon.in से भी खरीदा जा सकेगा। सेल आगामी 1 जून से शुरू होने वाली है। 
 

boAt Airdopes Genesis specifications

बोट एयरडॉप्स जेनेसिस की बात करें तो कंपनी ने इनमें बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देने का दावा किया है। स्पेसिफिकेशन में 13mm के ड्राइवर इसमें मिलते हैं। वियरेबल बोट का सिग्नेचर साउंड डिलीवर करते हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, इनमें इन-इयर डिटेक्शन फीचर भी है। इससे ये सेंस कर सकते हैं कि ये कब कान के अंदर लगे हैं और कब नहीं। इसका फायदा ये होता है कि कान से हटाए जाने पर खुद ही म्यूजिक को रोक देते हैं, और लगाने पर फिर से रिज्यूम कर देते हैं। 

इसमें क्वाड माइक्रोफोन मिलते हैं जिनमें ENx Tech का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये बेहद साफ आवाज वाली कॉलिंग दे सकते हैं। ऑडियो डिवाइस Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनमें गेमिंग के लिए 65ms तक की लो लेटेंसी मिल जाती है। जिससे गेमिंग अनुभव और उम्दा हो जाता है। इनकी बैटरी कैपिसिटी के बारे में बात करें तो वियरेबल में 54 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने की बात कही गई है। इनमें फास्ट चार्जिंग फीचर है जिससे 5 मिनट के चार्ज में ये 60 मिनट का प्लेबैक दे सकते हैं। 

इयरबड्स में पानी और पसीने से बचाव के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है। जिससे कि आउटडोर एक्टिविटी और वर्कआउट के समय भी ये पहने जा सकते हैं। इसके अलावा इनमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। जिसकी मदद से आप अपने स्मार्ट डिवाइसेज को भी इसके वॉयस कमांड द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ आएगा iQOO Neo 10, जानें कितनी होगी कीमत?
  2. OnePlus 15 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस फिर लीक, 6500+mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से होगा लैस!
  3. Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत
  4. Oppo Pad SE टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Infinix GT 30 Pro में गेमर्स के लिए मिलेंगे इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर्स और स्मार्ट लाइटिंग, जल्द होगा लॉन्च
  6. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 21 दिन बैटरी, 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने 32, 43, 50, 55, 65 और 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Itel का सस्ता फोन Itel A90 भारत में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Rs 6,499 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  9. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  10. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »