इससे गेमर्स को अपने मौजूदा कैरेक्टर को Arcane के Vi, Jinx, Jayce या Caitlyn से बदलने का विकल्प मिलेगा। Erangel में हर जगह लीग ऑफ लीजेंड्स से Arcane Monsters भी होंगे। इसके अलावा हेक्सक्रिस्टल सहित इन-गेम कंटेंट मिलेगा जिसका इस्तेमाल सप्लाई को भरने के लिए किया जा सकेगा
Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स Titan-Last Stand मोड को 31 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से 16 नवंबर को सुबह 5:30 बजे तक खेल सकेंगे। Zombie: Survive till Dawn मोड 22 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से उपलब्ध।
Battlegrounds Mobile India v1.5.0 अपडेट के जरिए गेम में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और साथ ही कुछ बदलाव भी किए गए हैं जैसे कि नई बंदूक, Erangel मैप के कई हिस्सों में नई इमारतें, नया मिशन इग्निशन मोड, नया रॉयल पास मंथ सिस्टम, थ्रोएबल हीलिंग आइटम आदि।
आइए जानते हैं कि Battlegrounds Mobile India का यह अर्ली एक्सेस बिल्ड (Beta) खेलने में कैसा है और पबजी मोबाइल की तुलना में इसमें कितने अंतर और समानताएं हैं।
Battlegrounds Mobile India गेम के लिए एक नया टीज़र ज़ारी किया गया है, जिसमें PUBG की UAZ jeep और Erangel नाम के मैप का उल्लेख किया गया है। 15 सेकेंड के इस टीज़र वीडियो को गेम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है।