BGMI मास्टर्स सीरीज सीजन 2 (BGMS 2023 Season 2) के प्लेऑफ चल रहे हैं, जिसका पहला दिन मंगलवार, 22 अगस्त को था। इसमें Team 8Bit ने 43 पॉइन्ट्स के साथ BGMS प्लेऑफ पॉइंट टेबल (BGMS Playoffs Point Table) में टॉप पोजीशन हासिल की। वहीं, Gods Reign और Medal Esports टीम्स दूसरे और तीसरे स्थान में रहे। आज BGMS प्लेऑफ का दूसरा और अंतिम दिन है, जिसके बाद हमें फाइल्स के लिए लीडर्स मिलेंगे।
BGMS Playoffs के दूसरे दिन, यानी आज 16 टीम्स प्रतिस्पर्धा कर रही है। यदि आप मंगलवार की प्लेऑफ्स पॉइन्ट टेबल देखना चाहते हैं, तो आप नीचे देख सकते हैं। पहले दिन की टॉप टीम Team 8Bit थी, जिसने 43 पॉइन्ट हासिल किए थे। वहीं, Gods Reign (39 पॉइन्ट्स), Medal Esports (32 पॉइन्ट्स), Enigma Gaming (31 पॉइन्ट्स) और WSG Gaming (31 पॉइन्ट्स) क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान में थे।
BGMI Master Series 2023 Points Table
- Team 8Bit – 43 Points
- Gods Reign – 39 points
- Medal Esports – 32 Points
- Enigma Gaming – 31 Points
- WSG Gaming – 31 Points
- OR Esports – 29 Points
- Team X Spark – 28 Points
- Velocity Gaming – 27 Points
- Orangutan Esports – 25 Points
- Numen Gaming – 21 Points
- Lucknow Giants – 21 Points
- Chemin Esports – 18 Points
- Gladiators Esports – 8 Points
- Team Soul – 8 Points
- Entity – 6 Points
- OneBlade Esports – 6 Points
BGMS सीरीज सीजन 2 प्लेऑफ के दूसरे दिन भी 16 टीमें आपस में लड़ेंगी और टॉप 12 टीमें ग्रैंड फाइनल में Blind Esports, Insane Esports, Global Esports और Marcos Gaming के साथ लड़ेंगी, जबकि निचली 4 टीमें BGMI Masters Series Season 2 से बाहर हो जाएंगी।
आज भी कल की तरह तीन मैच होंगे। जिनमें से पहला मैच रात 9:50 बजे से शुरू हो चुका है। ये मैच Erangel मैप में हो रहा है। दूसरा मैच Sanhok मैप में होगा और रात 10:30 बजे से शुरू होगा। आखिरी मैच Miramar में रात 11:15 बजे शुरू होगा।
मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) चैनल पर हो रहा है और साथ ही रूटर (
Rooter) पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है। इस सीजन में प्लेयर्स OnePlus 11R स्मार्टफोन पर खेल रहे हैं।
बता दें कि BGMS 2023 Season 2 में 2.1 करोड़ का प्राइज पूल रखा गया है।