Battlegrounds Mobile India गेम के लिए एक नया टीज़र ज़ारी किया गया है, जिसमें PUBG की UAZ jeep और Erangel नाम के मैप का उल्लेख किया गया है। 15 सेकेंड के इस टीज़र वीडियो को गेम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। बता दें, गेम के यूट्यूब चैनल को हाल ही में चार मिलियन सब्सक्राइबर्स प्राप्त हुए थे। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया PUBG Mobile का भारतीय अवतार है, जिसे भारत सरकार द्वारा पिछले साल सितंबर में 117 अन्य ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को दक्षिण कोरियाई डेवलपर KRAFTON ने द्वारा डेवलप किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाएंगे।
PUBG Mobile ने मोबाइल गेमर्स के लिए बैटल रॉयल जॉनर को लोकप्रिय बनाया और इसमें सबसे लोकप्रिय Erangel मैप को लेकर आया है। यह अलग-अलग इलाकों, लोकेशन और गेमप्ले वाला बड़ा मैप है। इस बड़े मैप को पार करने के लिए गेम कई प्रकार के व्हिकल्स को शामिल किया गया है जिसे गेम में रेंडमली पाया जा सकता है। इनमें से एक व्हिकल जीप है, जिसका नाम है UAZ। इस जीप में चार खिलाड़ी एक वक्त पर बैठ सकते हैं, जिसका मतलब यह है कि इस जीप में एक पूरी टीम बैठकर मैप को पार कर सकती है। Erangel मैप के साथ UAZ को बैटलग्राउंड मोबाइल गेम के लिए टीज़ किया गया है। यहां देखिए टीज़र...
दिलचस्प बात यह है कि टीज़र में मैप के लिए “Erangle” की जगह “Erangel” स्पेलिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसको लेकर पिछले
टीज़र में माना जा रहा था कि यह नए गेम में मैप का एक नया नाम हो सकता है। पिछले टीज़र में इसे “Erangle” दिखाया गया था। पहले माना जा रहा था कि नाम में यह बदलाव उन अंतर में से एक होने की उम्मीद थी जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में मौजूद होंगे लेकिन अब लगता है कि ऐसा नहीं होगा।
Krafton ने फिलहाल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की रिलीज़ तारीख की जानकारी नहीं दी है, लेकिन अटकले लगाई जा रही है कि यह गेम 18 जून को देश में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए 18 मई से शुरू हुई थी, जिसका ऐलान पिछले महीने किया गया था। यह गेम यूं तो काफी हद तक पबजी की तरह ही है, लेकिन इसमें भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखकर कुछ बदलाव भी पेश किए गए हैं। PUBG Mobile गेम को भारत में पिछले साल सितंबर महीने में 117 अन्य ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था।