Zenfone 11 Ultra के रियर में 50 मेगापिक्सल (गिम्बल OIS के साथ Sony IMX890), 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) और 32 मेगापिक्सल (3x टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा होगा।
Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि, गेमिंग स्मार्टफोन के 18 जीबी रैम वेरिएंट Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल भारत में पहली बार इस महीने में आयोजित होने वाली है।
Asus ROG Phone 5 इन टेस्ट में बुरी तरह फेल हुआ था और हाथ के दबाव में ही टूट गया था। हालांकि, वनप्लस फ्लैगशिप - OnePlus 9 Pro - JerryRig Everything के सभी टेस्ट में आसानी से पास हो गया था।
पिछले साल के ROG Phone 3 के समान, ROG Phone 5 भी AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वाड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम के साथ आता है। पहले से बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक बटन दिए गए हैं।
Asus ROG Phone 5 कथित रूप से यह फोन कई सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो चुका है। पुरानी रिपोर्ट को देखें, तो Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले और 6,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।