Asus ने ROG Phone 9 लाइनअप में विस्तार करते हुए ROG Phone 9 FE थाईलैंड में पेश कर दिया है। ROG Phone 9 FE में 6.78 इंच की LTPO AMOLED टचस्क्रीन है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए Asus ROG Phone 9 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Asus ROG Phone 9 FE Price
Asus ROG Phone 9 FE की कीमत थाईलैंड में
THB 29,990 (लगभग 77,441 रुपये) है। यह फोन सिर्फ फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है। जल्द ही यह फोन अन्य देशों में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Asus ROG Phone 9 FE Specifications
Asus ROG Phone 9 FE में 6.78 इंच की LTPO AMOLED टचस्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गेम जिनी में 185 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, सिस्टम सेटिंग्स में 165 हर्ट्ज और हर जगह 120 हर्ट्ज है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। ROG Phone 9 FE में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.8 मिमी, चौड़ाई 76.8 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 225 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में गिंबल OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 1/1.56 कैमरा, 120° फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 सर्टिफिकेशन से लैस है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ROG UI पर काम करता है।