Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि, गेमिंग स्मार्टफोन के 18 जीबी रैम वेरिएंट Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल भारत में पहली बार इस महीने में आयोजित होने वाली है। असूस आरओजी फोन 5 अल्टीमेट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 18 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्पेशल एडिशन गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स रेट और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है।
Asus ROG Phone 5 Ultimate price in India, sale
Asus ROG Phone 5 Ultimate के 18GB रैम और 512GB स्टोरेज की
कीमत भारत में 79,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू की जाएगी, जो कि खरीद के लिए केवल
Flipkart पर एक्सक्लूसिव होगी। Asus कंपनी फोन पर 12 महीने तक की वॉरंटी दे रही है। यह फोन सिंगल स्ट्रोम व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
Asus ROG Phone 5 Ultimate specifications
डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 5 अल्टीमेट एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI पर चलता है। फोन 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,448 पिक्सल) Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 20.4: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 395ppi पिक्सल डेंसिटी, 144Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी शामिल है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जो कि Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए असूस आरओजी फोन 5 अल्टीमेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी का Sony IMX686 सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में जीपीएस, GLONASS, Galileo, Beidou, QZSS, NavlC, एक्सेलेरेटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और AirTrigger 5 के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर मौजूद है।
Asus ROG Phone 5 Ultimate में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 172.8x77.2x10.29mm और भार 238 ग्राम है।